boltBREAKING NEWS

जवाहर फाउंडेशन- आमजन को मास्क पहनने के लिए समझाइश, 500 मास्क वितरित किए

जवाहर फाउंडेशन- आमजन को मास्क पहनने के लिए समझाइश, 500 मास्क वितरित किए

अजमेर हलचल। कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए नो मास्क नो एंट्री जागरूकता अभियान कार्यक्रम जन आंदोलन के तहत आज टीम जवाहर फाउंडेशन टीम पूर्वांचल जन चेतना समिति एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव क्लॉक टावर थाना इंचार्ज दिनेश कुमावत एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति के सचिव  सौरभ यादव के नेतृत्व में रिलायंस फ्रेश  केसरगंज  सब्जी मंडी  के आसपास के क्षेत्रों में आमजन को मास्क पहनने के लिए समझाइश की गई एवं 500 मास्क वितरित किए गए।

टीम पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा राहगीरों एवं सब्जी मंडी के व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए आमजन को समझाईश की एवं मास्क वितरित किए !इस मौके पर क्लॉक टावर थाना इंचार्ज दिनेश कुमावत ने कहा कि सभी को मात्र अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए जिससे कोरोना वायरस से बचाव हो सके।आज मास्क लगाना उतना ही जरूरी है जितना की सांस लेना।कार्यक्रम में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के श्याम प्रजापति,दिनेश के शर्मा,दयानंद चतुर्वेदी,अतुल अग्रवाल,योगेश शर्मा,चंद्रशेखर चौधरी, अनुपम शर्मा,अशोक पंडित, मनीष शेठी,मनोज सोनी,आलोक गुप्ता,मनीष शर्मा आदि शामिल थे।